logo

एतवा उरांव क्रिकेट टूर्नामेंट : सोसई आश्रम, कुंदी और बुढ़मू एलेवन की टीम पहुंची सेमीफाइनल में 

CRIK009.jpg

रांची

मांडर प्रखंड अंतर्गत बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में रविवार को पांच दिवसीय शहीद एतवा उरांव क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 के चौथे दिन का उदघाटन मो. खालिद, जेवियर खलखो, हासीम अंसारी, मो. राजा, आशीष ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया। रविवार को पहला मैच गोविंदपुर और टांगर के बीच खेला गया, जिसमें गोविंदपुर की टीम 22 रन से विजयी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोविंदपुर की टीम 108 रन बनाई। इसके जवाब में टांगर की टीम 86 रन पर ही सिमट गई। वहीं दूसरा मैच सोसई आश्रम और चोरेसा के बीच खेला गया। इसमें सोसई की टीम 40 रन से बिजयी रही। इससे पहले बल्लेबाजी करते सोसई आश्रम की टीम 140 रन का स्कोर खड़ा की। इसके जवाब में चोरेसा की टीम 100 रन ही बना सकी। 


रविवार को तीसरा मैच सोसई आश्रम और गोविदपुर के बीच खेला गया। जिसमें सोसई की टीम 30 रन से जीत कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए सोसई की टीम 95 बनाई। इसके जवाब में गोविंदपुर की टीम 65 रन पर ही सिमट गई। तीनों मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए गोविंदपुर के अनीस, सोसई आश्रम के आशिष व अमन को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पहले कुंदी और बुढ़मू एलेवन की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। मैच के अंपायर आशीष गुप्ता और राहुल शाही थे। 


10 फरवरी को टूर्नामेंट का चौथा क्वाटर फाइनल गोरे एलेवन और गोपी एलेवन के बीच दिन के नौ बजे से खेला जाएगा। साथ ही दो सेमीफाइनल के अलावा टूर्नामेंट का फाइनल मैच दिन के तीन बजे से होगा। टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन झारखंड सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री बंधु तिर्की, अंजुमन इस्लामिया रातू प्रखंड के सचिव मुख्तार अंसारी, समीम अख्तर और मांडर थाना प्रभारी राहुल संयुक्त रूप से करेंगे। चौथे दिन के मैच के सफल आयोजन में कुरबान खान, मो शाकिब, लखो खलखो, नेसार खान, मुकेश खलखो, मो. आरिफ, मो. रशीद, विनोद खलखो, मो. मिनहाज सहित कई स्थानीय ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest